अमेरिका का व्यापार घाटा अगस्त में 14 साल के उच्चतम स्तर 67.1 अरब डॉलर पर पहुंचा

Wednesday, Oct 07, 2020 - 01:54 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका का व्यापार घाटा अगस्त में बढ़कर पिछले 14 साल में सबसे अधिक हो गया। वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका के वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात और आयात का अंतर अगस्त में 5.9 प्रतिशत बढ़कर 67.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। हालांकि, राजनीतिक रूप से संवेदनशील माना जाने वाला चीन के साथ वस्तुओं के व्यापार का घाटा 6.7 प्रतिशत घटकर 26.4 अरब डॉलर रह गया। 

इस साल अब तक, अमेरिका ने जनवरी-अगस्त 2019 के दौरान 421.8 अरब डॉलर का व्यापार घाटा दर्ज किया है, जो जनवरी-अगस्त 2019 के मुकाबले 5.7 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान निर्यात में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि आयात 3.2 प्रतिशत बढ़ा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने के लिए अभियान चलाया है और इसके तहत चीन से कई वस्तुओं के आयात पर शुल्क में बढ़ोतरी की गई। 

Pardeep

Advertising