200 सैनिकों को सीरिया भेजने की तैयारी में अमरीका

Saturday, Dec 10, 2016 - 05:17 PM (IST)

मनामा:अमरीका के रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने आज कहा है कि अमरीका सीरिया के रक्का में इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध लड़ाई में सहायता के लिए अपने 200 अतिरिक्त सैनिकों को सीरिया भेज रहा है।

कार्टर ने पश्चिम एशिया की सुरक्षा के बारे में मनामा डायलाग कांफ्रेन्स में कहा कि अमरीका जिन 200 अतिरिक्त सैनिकों को सीरिया भेज रहा है उनमें प्रशिक्षक, सलाहकार तथा विस्फोटक निस्तारण टीम के सदस्य होंगे।अमरीका के 300 विशेष सैनिक सीरिया में पहले से ही है जो इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध लड़ाई में मदद का काम कर रहे है। 

Advertising