ट्रंप-किम वार्ता की तैयारियों के लिए उत्तर कोरिया पहुंचा अमरीकी  दल

Monday, May 28, 2018 - 12:44 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच वार्ता की तैयारियों के लिए अमरीकी अधिकारियों का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है। इसकी पुष्टि करते ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "किम जोंग और मेरे बीच वार्ता के इंतजाम करने के लिए अमरीका का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच गया है।"

ट्रंप और किम जोंग के बीच 12 जून को सिंगापुर में वार्ता होनी है । इससे पहले ट्रंप ने पिछले सप्ताह किम के साथ होने वाली बैठक स्थगित कर दी थी। ट्रंप ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीकी टीम के प्योंगयांग पहुंचने के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने इसकी पुष्टि की। ट्रंप ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि उत्तर कोरिया में बेहतरीन क्षमता है और वह एक दिन बेहतरीन आर्थिक और वित्तीय क्षमता वाला देश बनेगा। इस पर किम जोंग भी मुझसे सहमत हैं कि एक दिन ऐसा होगा।"
 

Tanuja

Advertising