अमरीकाः क्लास में 8 साल की बच्ची से किया एेसा सुलूक, शिक्षक निंलबित

Wednesday, May 10, 2017 - 04:39 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में एक स्कूल की 8 वर्षीय ड़की के सिर से कथित तौर पर हिजाब खींचने के आरोप में शिक्षक को निंलबित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय शिक्षक ओगेनटेगा एडा ने ब्रोंकस स्थित बेनिंगटन स्कूल में एक लड़की से हिजाब उतारने को कहा था। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार लड़की कक्षा में दुर्व्यवहार कर रही थी और शिक्षक की अनुमति के बिना उसकी कुर्सी पर बैठी हुई थी। शिक्षक ने उसे वहां से हटने को कहा और जब उसने उनकी बात नहीं मानी तो एडा ने उसका हिजाब निकालने की धमकी दी। 

पुलिस के अनुसार, हिजाब निकालते उससे एडा ने कहा “मैं इसे हटा रहा हूं।” हिजाब निकालते समय लड़की की सीधी आंख में चोट लग गई थी। ‘जैकोबी हास्पिटल’ के डॉक्टरों ने लड़की के कॉर्निया को चोट न आने पुष्टि की है। शिक्षा विभाग के माइकल एकिमन ने कहा, ‘‘यह कथित व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें तत्काल ही स्कूल से नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।’’ 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे की जांच जारी है। अमरीका में हिजाब पहनने वाली लड़कियों और महिलाओं पर बढ़ते हमलों एवं घृणित अपराधों के बीच यह घटना हुई है।इससे पहले पिछले साल भी इस प्रकार का मामला सामने आया था। मिनेसोटा में एक मुस्लिम छात्रा का हिजाब उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने खींच लिया था। काउंसलिंग ऑन अमरीकन इस्लामिक रिलेशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।

जानकारी के मुताबिक छात्रा स्कूल परिसर में खड़ी हुई थी कि तभी एक सहपाठी ने पीछे से आकर उसका हिजाब खींचकर जमीन पर फेंक दिया। इतना ही आरोपी छात्र ने घृणा यहीं नहीं रुकी। इसके बाद आरोपी छत्र ने पीड़ित छात्रा के बाल खींचकर खोल दिए। जांच में पता चला कि आरोपी अक्सर मुस्लिम छात्राओं के साथ बदसलूकी करता रहता था।

Advertising