अमेरिका-तालिबान में नए दौर की वार्ता समाप्त, 5 हजार US सैनिक लौटने की उम्मीद

Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:06 AM (IST)

वॉशिंगटनः अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी घटाने को लेकर अमेरिका और तालिबन के बीच चल रही हालिया वार्ता खत्म हो गई है। यह वार्ता दोनों पक्षों के बीच एक समझौते पर पहुंचने के मकसद से कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुई। माना जा रहा है कि अमेरिका इस वार्ता के बाद अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुला सकता है।

 

तालिबान के एक प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आठवें दौर की यह वार्ता काफी सफल रही है। अमेरिकी अधिकारी अफगानिस्तान में 18 साल के जारी युद्ध की समाप्ति को लेकर इस बातचीत को पहले ही सबसे महत्वपूर्ण चरण बता चुके हैं। तालिबान प्रवक्ता मुजाहिद ने बताया कि दोनों ही पक्ष आगे के लिए अपने संबंधित नेतृत्व से परामर्श करने पर सहमत हुए हैं।

 

काबुल में अमेरिकी दूतावास की ओर से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई। लेकिन तालिबान से बातचीत में अहम भूमिका निभा रहे अमेरिका के विशेष राजदूत जलमय खलीलजाद ने ट्वीट किया, ‘मुझे उम्मीद है कि युद्ध जैसे हालात में अफगानिस्तान में ये आखिरी ईद है।

Tanuja

Advertising