नॉर्थ कोरिया की कैद से रिहा अमरीकी छात्र की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 10:39 AM (IST)

प्योंगयांगः नॉर्थ कोरिया की कैद से कोमा की हालत में रिहा हुए अमरीकी कॉलेज छात्र ऑटो वॉर्मवियर (22) की मौत हो गई है। उस पर आरोप था कि उसने नोर्थ कोरिया का प्रोपेगेंडा पोस्टर चोरी करने की कोशिश की थी, इसके लिए उसे 15 साल की सजा सुनाई गई थी। 13 जून को इस छात्र को रिहा किया गया था। यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया के इस छात्र को 17 महीने तक जेल में रखा गया और पिछले हफ्ते इलाज के लिए उत्तरी कोरिया से लाया गया था।

छात्र के परिवार ने इलाज के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसनैटी मेडिकल सेंटर को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि  दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उत्तरी कोरिया के हाथों  उनके बेटे को जिस दर्दनाक व्यवहार से गुजरना पड़ा, उससे  वे  दुखद अनुभव का सामना कर रहे हैं।  डॉक्टरों ने बताया कि जब वह लौटा तो वह ब्रेन डैमेज का शिकार था। इसका पता नहीं लग पाया कि यह कैसे हुआ। बता दें कि उत्तरी कोरिया वॉशिंगटन और दक्षिणी कोरिया पर अपनी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए जासूसों को भेजने का आरोप लगाता रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News