पाकिस्तान पर अभी भी अमरीका की नजर

Saturday, Jun 23, 2018 - 10:22 AM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका और पाकिस्तान के संबंधों में थोड़े सुधार के संकेत भले ही दिख रहे हों लेकिन अमरीका ने साफ किया है कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर वह काफी गंभीर है और इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए है।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की अमरीकी प्रधान उप-सहायक विदेश मंत्री एलिस वैल्स ने एक दिन पूर्वपाकिस्तानी सरकार को इस मामले की याद दिलाते हुए कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के मामले में उस पर नजर रखी जा रही है और इस मामले में वह अमरीका के नोटिस में है।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह तालिबानी आतंकवादियों के अपने क्षेत्र में छिपने के ठिकानों पर कार्रवाई करेगा क्योंकि 2001 के बाद ये आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तानी क्षेत्रों में सुरक्षित पनाह लिए हुए हैं।’’ वह दक्षिण एशिया के बारे में ट्रम्प प्रशासन की नीति के एक वर्ष की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने सदन में ‘अफगानिस्तान के बारे में अमरीकी नीति’ को लेकर इस बात को स्वीकार किया कि अमरीकी मांगों को मानने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की नीति अधिक सफल नहीं हुई है।’’

Isha

Advertising