अमरीकी में आपातकाल की घोषणा, ये है वजह

Saturday, Jun 24, 2017 - 06:25 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के एरिज़ोना राज्य ने जंगलों में लगातार बढ़ रही आग के कारण आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। गर्वनर डग ड्यूसी ने शुक्रवार को इस स्थिति से निपटने के लिए आपात निधि से  200,000 डॉलर देने की घोषणा की है और एरिज़ोना के वानिकी और अग्नि प्रबंधन को अतिरिक्त संसाधनमुहैया कराने का अनुरोध किया है।

राज्य आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगा हुआ है। अप्रैल से अभी तक एरिजोना के जंगलों में 12 बार आग लग चुकी है। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए डग ड्यूसी ने कहा, 'हम उन सभी बहादुर पुरूष और महिलाओं का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं जिन्होंने एरिजोना को आग के हवाले होने से बचाया। '

Advertising