ट्रंप प्रशासन को छोड़ने की तैयारी में अमरीकी प्रवक्ता माइकल एंटन

Monday, Apr 09, 2018 - 02:09 PM (IST)

वाशिंगटनः व्हाइट हाऊस की प्रैस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता माइकल एंटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं। सैंडर्स ने रविवार को कहा, मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है, उनमें से माइकल सबसे स्मार्ट और प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं। यहां यह भी बताना चाहूंगी कि वह एक बेहतरीन शेफ भी हैं।

उन्होंने कहा, वह एक कर्मचारी से कहीं अधिक हैं। वह सच्चे दोस्त हैं। माइकल के साथ काम में बिताया हर दिन बेहतरीन रहा। वह बहुत याद आएंगे। सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सिलसिलेवार बदलावों के बीच एंटन की रवानगी की खबर आई है। ट्रंप के पहले एनएसए माइकल फ्लिन ही एंटन को यहां लेकर आए थे।

व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने रविवार को एंटन से मुलाकात की और उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया। अधिकारी ने बताया, ट्रंप एंटन को एक बेहतरीन शख्स मानते हैं और हम सब उन्हें याद करेंगे।

Tanuja

Advertising