उत्तर कोरिया की चेतावनी- अमेरिका-दक्षिण कोरिया ड्रिल परमाणु वार्ता को करेगी प्रभावित

Tuesday, Jul 16, 2019 - 06:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अमेरिका-दक्षिण कोरिया की अगले महीने होने वाली सैन्य ड्रिल को लेकर चेतावनी जारी की। उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच अगले महीने होने वाले सैन्य अभ्यास से प्योंगयांग और वाशिंगटन की बीच प्रस्तावित परमाणु वार्ता प्रभावित होगी।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रुकी हुई परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद उत्तर कोरिया की ओर से आया यह पहला बयान है। 

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी 'केसीएनए' पर विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऐसे समय में जब उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता आयोजित करने के प्रयास जारी हैं, अमेरिका, दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास की योजना बना रहा है। अगर ऐसा हुआ तो इससे वार्ता प्रभावित होगी।
 

vasudha

Advertising