अमरीका ने मोदी की बलूचिस्तान नीति पर मांगा स्पष्टीकरण

Thursday, Aug 18, 2016 - 02:48 PM (IST)

वॉशिंगटन: दक्षिण एशिया से जुड़े मामलों के शीर्ष अमरीकी विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बलूचिस्तान,गिलगित और पाक अधिकृत कश्मीर का जिक्र भारत की पाकिस्तान नीति में बदलाव का संकेतक बताया है और पाकिस्तान के इन अशांत क्षेत्रों के प्रति नई दिल्ली के नए रूख के बारे में और अधिक स्पष्टीकरण मांगा है।  

मोदी दे रहे हैं पाक को संकेत
अमरीका की अफ-पाक नीति के निर्धारण और बाद में रक्षा मंत्रालय में अहम भूमिका निभा चुके विक्रम जे सिंह ने कहा, ‘‘मोदी या तो देश के चरमपंथियों का तुष्टीकरण कर रहे हैं या फिर भविष्य की चर्चाओं में भारत का पक्ष मजबूत करने के प्रयास के तहत पाकिस्तान को जानबूझकर एक संकेत दे रहे हैं। ’’  

वाशिंगटन डीसी स्थित अमरीका के एक शीर्ष थिंक टैंक सेंटर फॉर अमरीकन प्रोग्रेस में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अंतरराष्ट्रीय नीति के उपाध्यक्ष सिंह ने चेतावनी दी,‘‘यदि इसके पीछे की वजह दूसरी पाकिस्तान को संकेत देना है तो यह उल्टा पड़ सकता है लेकिन यह जोखिम उठाए जाने योग्य है ।’’ उन्होंने कहा कि अब तक मोदी ने पाकिस्तान के साथ काम करने और एक कड़ा रूख अख्तियार करनेे, दोनों की ही इच्छा शक्ति दिखाई है। 

Advertising