अगले साल सिर्फ 30,000 शर्णाथियों को मिलेगा अमरीका में प्रवेश

Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:16 PM (IST)

वाशिंगटनः ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को फैसला किया कि 2019 में सिर्फ 30,000 शर्णाथियों को अमरीका में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि 2018 में यह संख्या 45,000 है। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने संवाददाताओं से कहा कि अमरीका ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2019 में शरणाॢथयों और शरण मांगने वालों की तादाद बढ़कर 3,10,000 हो जाएगी।

नए मानदंडों के तहत हमने अगले साल 30,000 शरणाॢथयों को शरण देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि संभावना है कि अमरीका शरण मांगने वाले 2,80,000 से ज्यादा लोगों की अर्जियों पर भी विचार करेगा। पोम्पिओ ने कहा कि फिलहाल अमरीका में 8,00,000 से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने देश में शरण पाने के लिए आवेदन दिया है और उनकी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।       
 

Tanuja

Advertising