अमेरिका ने चीन नियंत्रित द्वीपों के पास भेजा विध्वंसक पोत

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 06:05 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिकी नौसेना ने बुधवार को दक्षिण चीन सागर में चीन-नियंत्रित द्वीपों के पास एक विध्वंसक पोत भेजा जिसे वाशिंगटन ने रणनीतिक समुद्री मार्ग के माध्यम से नौवहन की स्वतंत्रता को रेखांकित करने वाला गश्ती अभियान कहा। विध्वंसक पोत ‘यूएसएस बेनफोल्ड' ने पैरासेल द्वीप समूह को पार किया और उसके बाद दक्षिण चीन सागर में इसका परिचालन जारी रहा।

 

अमेरिकी नौसेना के 17वें बेड़े ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अभियान ने समुद्र में अधिकारों, स्वतंत्रता और कानूनी उपयोग को बरकरार रखा।'' चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर कर्नल तियान जुनली के हवाले से कहा गया कि क्षेत्र से बेनफोल्ड के गुजरने पर चीन की दक्षिणी थिएटर कमान ने इसकी गतिविधियों पर नजर रखी और इसे वहां से जाने को कहा। मंत्रालय ने कहा, "सैन्य क्षेत्र में हमारे सैनिक दक्षिण चीन सागर में राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा, शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए हर समय चौकस रहते हैं।"  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News