आतंकवाद को लेकर अमरीका ने पाक को फिर लताड़ा

Thursday, Jul 06, 2017 - 05:41 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है। दरअसल अमरीकी सीनेटर जॉन मैककेन ने पाकिस्तानी को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने हक्कानी नेटवर्क को मदद देना बंद नहीं किया तो फिर वह अमरीका के बदले हुए रुख के लिए तैयार रहे।

अमरीकी सीनेटर जॉन मैककेन ने हाल में ही पाकिस्तान की यात्रा की थी और काबुल रवाना होने से पहले उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के साथ-साथ वहां की आर्मी को भी यह कड़ा संदेश दिया। मैकनेन ने कहा, 'हम यह स्पष्ट कर चुके हैं कि कि पाकिस्तान हमारे साथ सहयोग करे, विशेषकर हक्कानी नेटवर्क और आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे।' 


बता दें कि जॉन मैककेन अपने पाकिस्तान दौरे के बाद फिलहाल काबुल में हैं। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को अपने धरती पर पनप रहे आतंकी समूहों के खात्मे के लिए और अधिक प्रयास करने की याद दिलाते हुए कहा कि अगर वे अपना रूख नहीं बदलते हैं तो हो सकता है कि हम एक राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान के प्रति अपना नजरिया बदल दें।"


 

Advertising