अमरीकी सीनेट  ने लगाई नए FBI चीफ क्रिस्टोफर रे पर  मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 11:46 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी सीनेट ने मंगलवार को नए FBI चीफ क्रिस्टोफर रे के नाम पर मुहर लगा दी है। रे जेम्स कोमी की जगह लेंगे। जेम्स कोमी को डोनाल्ड ट्रंप ने 3 महीने पहले हटा दिया था।कोमी को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान और रूस की सरकार के बीच कथित मिलीभगत की जांच के बीच पद से हटाया गया था। क्रिस्टोफर रे के पक्ष में सीनेट में 92 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 5 सीनेटरों ने ही वोट किया। 

रे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन में न्याय विभाग में थे। वह कॉरपोरेट फ्रॉड की जांच में भी शामिल रह चुके हैं। रे को ऐसे समय पर FB प्रमुख का पद मिला है, जब अमरीकी राष्ट्रपति पूर्व FB चीफ कॉमी के काम से काफी नाखुश थे। रे की नियुक्ति पर सीनेटर ऐमी क्लॉबचर ने कहा, यह इस पद पर नियुक्त होने के लिए एक कठिन समय है। जैसा हमें पता चला है कि पूर्व FB डायरेक्टर रूस पर जांच करने के कारण पद से हटाए गए। पूर्व अटॉर्नी जनरल को भी पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों में सरकार ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों से भी लोगों की छुट्टी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News