अमरीका की चेतावनी- दुनिया साथ दे तो मिटा देंगे तालिबान की हर पनाहगाह

Sunday, Jan 28, 2018 - 01:42 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में  शनिवार को हुए बम धमाके में 100 लोगों के मारे जाने के बाद सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते दुनिया के सभी अमन पसंद देशों से  मदद मांगी है । अमरीका ने कहा दुनिया साथ दे तो तालिबान के हर पनाहगाह देश को खत्म कर देंगे।  

दरअसल अमरीका ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को ये वॉर्निंग दी है  क्योंकि, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के नेता पाक में ही मौजूद हैं। अमरीका-पाकिस्तान के बीच तनाव की भी यही वजह है। काबुल ब्लास्ट के बाद अमरीका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रैक्स टिलरसन खुद मीडिया के सामने आए हैं।

आमतौर पर इस तरह के बयान व्हाइट हाउस या पेंटागन की तरफ से ही जारी किए जाते रहे हैं।  टिलरसन ने कहा, जितने भी देश अफगानिस्तान और बाकी दुनिया में अमन चाहते हैं, उन्हें अब साथ आना होगा। 

Advertising