अमरीकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने किया अफगानिस्तान का दौरा

Monday, Jul 09, 2018 - 10:13 PM (IST)

काबुल: अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को अचानक अफगानिस्तान का दौरा किया। उत्तर कोरिया तथा वियतनाम समेत एशियाई देशों की अपनी यात्रा के अंतिम दौर में पोम्पियो सोमवार को अफगानिस्तान पहुंचे। 

पोम्पियो ने तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरू करने के अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रयासों को अमरीकी समर्थन देने की प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने तालिबान-अफगानिस्तान के बीच संभावित शांति वार्ता में अमरीका के शामिल होने की इच्छा भी दोहराई। गौरतलब है कि अप्रैल में अमरीका के विदेश मंत्री का पद संभालने वाले पोम्पियो का यह पहला अफगानिस्तान दौरा है। 

Pardeep

Advertising