'' डरता नहीं अमरीका- अब उत्तर कोरिया को रोकना ही होगा''

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2017 - 11:52 AM (IST)

वॉशिंगटनः परमाणु हथियार कार्यक्रम वापस लेने से प्योंगयांग के इंकार के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि वाशिंगटन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ‘उत्तर कोरिया से डरने वाला नही हैं’। हेली ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘अभी जो भी हो रहा है  सभी को उसके लिए चिंतित होना चाहिए।
PunjabKesari
उत्तर कोरिया देख सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एकजुट है।’ उन्होंने कहा कि चीन और रूस ने मुंह नहीं मोड़ा। सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि  इस मुद्दे पर बहुत हुआ, अब इसे रोकना ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह लापरवाही है व  गैर जिम्मेदाराना है।  अंतर्राष्ट्रीय समुदाय यह कहने के लिए जमीनी काम कर रहा है कि हम अब और तुम्हें यह सब करते नहीं देखेंगे।

अब, उत्तर कोरिया को जवाब देना ही होगा। हां, वे डराने जा रहे हैं, वे यह सब चीजें करने वाले हैं लेकिन हम उससे डरने वाले नहीं है।’ हेली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रस्ताव के समर्थन में मत देने के लिए रूस और चीन की सराहना भी की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News