ईरान स्टील व उद्योगों पर अमेरिका ने लगाया बैन

Thursday, May 09, 2019 - 01:15 AM (IST)

इंटरेनशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में स्टील और खनन उद्योगों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। अमेरिका के इस फैसले से भारतीय समेत दुनियाभर के स्टील उद्योग पर असर पड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यहां के तेल बिक्री पर रोक लगा चुके हैं। तेल निर्यात पर रोक लगाने के दौरान अमेरिका ने भारत समेत आठ देशों को 2 मई तक छू़ट दी थी, जो कि बीते दिनों खत्म हो गई है। माना जा रहा है कि ईरान से तेल खरीद पर प्रतिबंध लगने से भारत में क्रूड ऑयल के दामों मे उछाल आएगा। इसका असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ सकता है। 

Yaspal

Advertising