अमरीका ने दी चेतावनी, जरूरत पड़ी तो PAK में घुसकर करेंगे आतंकियों का सफाया

Sunday, Oct 23, 2016 - 10:30 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका ने पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर लगाम न कसने और उन पर जल्द कार्रवाई न करने के चलते जमकर फटकार लगाई है। 


पाक के अंदर घुसकर करेंगे आतंकियों का सफाया 
रअसल शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमरीका के टेररिज्म और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के एक्टिंग अंडर-सेक्रटरी एडम जुबिन ने कहा कि अगर पाक इन आतंकी संगठनों पर जल्द कोई एक्शन नहीं लेता तो जरूरत पड़ने पर अमरीका पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए अपने स्तर पर कड़ी कार्रवाई करने से नहीं चूकेगा और जरूरत पड़ी तो पाक के अंदर घुसकर इन आतंकियों का सफाया किया जाएगा।


आई.एस.आई दे रहा शह
इतना ही नहीं जुबिन ने कहा कि समस्या यह है कि पाकिस्तान सरकार के अंदर मौजूद कुछ ताकतें,खास तौर पर आई.एस.आई, पाकिस्तान में सक्रिय सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते और कुछ आतंकी संगठनों को शह देते हैं।जुबिन ने कहा, इन आंतकी संगठनों के चलते पाकिस्तानी खुद भी स्कूलों, बाजारों और मस्जिदों में हुए खूंखार आतंकी हमलों से पीड़ित हैं।


बता दें कि पाकिस्तान को अमरीका की तरफ से ये चेतावनी उस वक्त आई है जब पाकिस्तान के सिविल और सैनिक नेतृत्व में घमासान मचा हुआ है और पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार के साथ प्रतिबंधित आतंकियों के साथ बैठक की फोटो लीक हो गई है।
 

Advertising