अमेरिका का इराक में रक्षक दलों व गोला-बारूद गोदामों पर हमले से इंकार

Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:27 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी सैनिकों ने इराक में रक्षक दलों और गोला-बारूद के गोदामों को लक्षित करके कोई हमला नहीं किया है। अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रमुख प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘अमेरिकी सेना ने हाल के दिनों में इराक में दलों और गोला-बारूद के गोदामों को लक्षित करके कोई हमला नहीं किया है।''

 

उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें झूठी, भ्रमित करने वाली और उत्तेजना बढ़ाने वाली हैं। हम इस मामले की जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इराक के अनबर प्रांत में गत सप्ताह इराक की ‘पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस' (पीएमएफ) के दो वाहन पर ड्रोन हमले हुए थे। इसके बाद पीएमएफ ने दावा किया था कि यह हमला अमेरिका के सहयोग से इजरायल की वायु सेना ने किया था।

Tanuja

Advertising