अमेरिका ने हांगकांग जाने वाले अपने नागरिकों को जारी की नई एडवाइजरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 11:00 AM (IST)

 वॉशिंगटनः अमेरिकी सरकार ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के चलते हिंसा बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को अपने नागरिकों को चीन के इस शहर जाने को लेकर अपनी चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दूसरे स्तर का नया यात्रा परामर्श जारी करते हुए हांगकांग में असैन्य अशांति के कारण अपने नागरिकों से ज्यादा सतर्कता बरतने का आग्रह किया।

PunjabKesari

साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से प्रदर्शनों से बचने तथा भारी भीड़ या प्रदर्शनों वाले इलाके में अचानक पहुंचने पर सतर्कता बरतने का अनुरोध किया। हांगकांग में प्रदर्शन दो महीने पहले एक प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर शुरू हुए। इस प्रस्ताव में संदिग्धों को चीन प्रत्यर्पित करने का प्रावधान है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संदिग्धों को चीन प्रत्यर्पित करने पर उन्हें प्रताड़ित किए जाने और अनुचित राजनीतिक मुकदमे में फंसाने की आशंका है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News