बुटीगेग अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर, बाइडेन की उम्मीदें बरकरार

Monday, Mar 02, 2020 - 01:22 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पाने की दौड़ में शामिल प्रमुख दावेदार पेटे बुटीगेग ने डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बनने के लिए रविवार को अपना प्रचार समाप्त कर दिया जिससे मध्यमार्गी जो बाइडेन की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। बुटीगेग पहले ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर खुद को समलैंगिक बताया है।

बुटीगेग का यह चौंकाने वाले फैसला इस आगामी हफ्ते होने वाली दौड़ को काफी हद तक प्रभावित करेगा जब 14 राज्य “सुपर ट्यूसडे” को मतदान करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह फैसला बाइडेन की संभावनाओं को मजबूती देगा जिन्होंने शनिवार को हुई दक्षिण कैरोलीना की प्राइमरी में जबर्दस्त जीत हासिल की थी। यह सारी कवायद नवंबर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना कौन करेगा इसे लेकर है।  

Tanuja

Advertising