US राष्ट्रपति चुनाव LIVE : US में अबकी बार ट्रंप सरकार

Wednesday, Nov 09, 2016 - 12:43 PM (IST)

वॉशिंगटनः राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 50 राज्यों में मतदान के बाद  चुनाव के समीकरण एेसे बदले कि  अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डैमाेक्रेटिक उम्‍मीदवार हिलेरी को पछाड़  जीत गए हैं।अमरीका में ट्रंप समर्थकों द्वारा दिया गया नारा अबकी बार ट्रंप सरकार नारा सच साबित हो गया ।

 

 ELECTION LIVE UPDATES

रूझान ट्रंप- 266,      हिलेरी - 218


-वैस्टर्न वर्जीनिया में जीते ट्रम्प, वेरमॉन्ट में हिलेरी आगे
-टैक्सास में ट्रम्प जीते  व  Virginia में आगे जबकि न्यूयॉर्क  में हिलेरी  जीती
-मिसिसिपी अब तक ट्रम्प विजेता लग रहे हैं व  रोमनी से ट्रम्प  '12 में 12 अंक से जीत गए  है।
6 राज्यों में मतदान खत्म, हिलेरी के खिलाफ 24-3 से आगे ट्रंप
-हिलेरी ने ट्रंप को हार्ट्स लोकेशन में 17-14 से हराते हुए जीत दर्ज की
- कैलिफोर्निया में पोलिंग साइट के पास गोलीबारी में 1 की मौत और 3 घायल 

 

चुनाव परिणामों के रूझान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करतीं अलास्का की पूर्व राज्यपाल  सारा पालिन । 

 

चुनाव परिणाम पर नजरें गढ़ाए लोग।

 

-मतदान  परिणाम में  हिलेरी क्लिंटन को पिछड़ते देख  रो  रही उनकी समर्थक ।

-कैलिफोर्निया के पास गोलीबारी के बाद अजुसा में मतदान केंद्र किया गया बंद


-केंटुकी और इंडियाना में ट्रंप जीते, वरमोंट में हिलेरी 


-न्यू हैंपशायर में हिलेरी से आगे ट्रंप, 32-25 से बनाई बढ़त

ट्रंप ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से की वोटिंग की अपील 



वोट डालने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क सिटी में अपनी फैमली के साथ 



मतदान करने के बाद सिंगर जॉन बॉन जोवी के साथ एक गाने पर थिरकती हुई हिलेरी क्लिंटन 



मैसाचुसेट्स में एक मतदान केंद्र पर इंतजार कर रहे वोटर के लिए बेकरी फूड की सेल लगाई गई । मतदाताओं द्वारा जहां इस आइडिया की प्रशंसा की जा रही है वहीं ट्वीटर   पर भी इस प्रयास का समर्थन किया जा रहा है।
 

 



 लेखक पॉल ओवेन और इलस्ट्रेटर केटी Fricas कुछ इस तरह बयान कर रहे अमरीकी चुनाव की कहानी ।

-न्यूयॉर्क के डगलस Grafflin प्राथमिक स्कूल में  पति बिल क्लिंटन के साथ मतदान करतीं हिलेरी क्लिंटन । 

-मतदान के लिए पहुंची हिलेरी के साथ फोटो खींचते उनके समर्थक।

-Virginia में सीनेटर टिम KaineI मतदान  के लिए पहुंचे तो कुछ निराश हो गए और बोले वह मतदान स्थल पर सबसे पहले मतदान करना चाहते थे, लेकिन 99 साल की  मिनर्वा Turpin ने उनसे पहले मतदान कर उन्हें  नंबर दो  बना दिया ! मतदान दौरान मिनर्वा Turpin के साथ सीनेटर टिम KaineI। 

 

 

- न्यूयॉर्क में वोट डालने के लिए पहुंची हिलेरी क्लिंटन। 

-न्यूयॉर्क में  मतदान करते लोग।

अमरीका में सबसे बड़ी स्विंग राज्य फ्लोरिडा में 13 लाख मतदाताओं में से 50% पहले से ही मतदान किया है। 2012 के चुनाव में मतदान की तुलना में हिस्पैनिक्स  में अब तक 36%  अधिक  मताधिकार का इस्तेमाल किया गया।


-फ्लोरिडा में मतदान के लिए इंतजार करते वोटर।

 

 

 

 

 

फ्लोरिडा, डेलावेयर, जॉर्जिया, इलिनोइस, लुइसियाना, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड, मिशिगन, मिसौरी, न्यू हैम्पशायर, पेनसिल्वेनिया, रोड आइलैंड, दक्षिण कैरोलिना और टेनेसी में भी मतदान शुरू ।


 -Peachtree Corners में मतदान के लिए लगी लंबी कतार ।

 

 



- मतदान के दौरान असमंजस की स्थिती में  दोनों उम्मीदवार

-Raleigh के उत्तरी कैरोलिना राज्य विश्वविद्यालय परिसर में मंच पहुचा  क्लिंटन परिवार ।  इस दौरान हिलेरी ने मतदाताओं से हाथ  भी मिलाया ।



- अमरीका की जर्सी सिटी में मतदान के लिए इंतजार करते लोग। 

 

मिडनाइट पोलिंग में हिलेरी ने मारी बाजी
चुनाव का सबसे पहला नतीजा डिक्सविले नॉच से सामने आया है जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने बाजी मार ली है। इसमें हिलेरी ने चार वोटों में में से 2 वोटों पर कब्जा किया है और ट्रंप को मात दी है। रूरल न्यू हैंपशर की 3 छोटी बस्तियों, जिनकी आबादी 100 या उससे भी कम है, में मिडनाइट पोलिंग की परंपरा पूरी की गई।

टूटा 2012 का रिकार्ड
-अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान के आधिकारिक दिन से पहले ही 20 करोड़ मतदाताओं में से रिकॉर्ड 4.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में हुए पूर्व मतदान ने वर्ष 2012 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
पूर्व मतदान के विशेषज्ञ माइकल मैकडॉनल्ड ने कहा,‘‘कुछ मतदाता स्पष्ट तौर पर बदल रहे हैं क्योंकि उन्होंने मतदान के दिन के बजाय पहले ही मतदान करने का विकल्प चुना है।’

मैकडॉनल्ड ने कहा कि एेसे संकेत मिल रहे हैं कि हिलेरी को पूर्व मतदान से फायदा होगा। उन्होंने कहा,‘‘आप इन जनसांख्यिकी आंकड़ों पर गौर कर सकते हैं।मैं आपको निश्चित तौर पर बता सकता हूं कि यह असंबद्ध बूढ़े श्वेत लोगों की संख्या में इजाफा नहीं है।’’ 

 

#WATCH Shalabh Kumar (Indian American Industrialist) & Manasvi Mamgai (Former Miss India) talk about the US Presidential Election and the Republican candidate Donald Trump, in New York (USA)

Posted by Asian News International (ANI) on Monday, November 7, 2016


सबकी निगाह रिजल्ट पर
बता दें कि रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी के बीच कड़ी टक्कर है। सबकी निगाहें आने वाले रिजल्ट पर ही कि आखिर किसके हाथ अमेरिका की कमान होगी। डोनाल्ड अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं तो हिलेरी सभी को एक मंच पर लेकर चलना चाहती है। अगर 8 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत होती है तो वह व्हाइट हाउस में अपना 16 साल पुराना सपना पूरा करेंगी।

 

Advertising