कोरोना का खौफ: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर करवाया टेस्ट, इस बार 15 मिनट में आई ये रिपोर्ट

Friday, Apr 03, 2020 - 08:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनियाभर में कोरोना ने तबाही मचा रही है। कोरोना का खौफ आम आदमी को ही नहीं बल्कि खास को भी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से covid-19 की जांच कराई है। इस बार भी ट्रंप की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टेफ़नी ग्रिशम ने इस जानकारी दी। व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन कॉनले ने गुरुवार को रेगुलर व्हाइट हाउस कोरोना टास्क बल के ब्रीफिंग से ठीक पहले कहा, “आज सुबह राष्ट्रपति ट्रंप की फिर से कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई और वे स्वस्थ है। डॉक्टर शॉन कॉनले ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपित में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

 

ट्रंप की कोरोना टेस्ट ब्रीफिंग में बताया गया कि सिर्फ 15 मिनट में ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट आ गई थी। वहीं ट्रंप ने कहा कि मैंने कोरोना की जांच करवाई और इसकी जांच करने में केवल एक मिनट लगा। मुझे लगा था यह 15 मिनट तक की प्रक्रिया होगी लेकिन मुझे इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ा और केवल 14-15 मिनट के अंदर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जांच के नतीजे के मेरे सामने थे। बता दें इससे पहले ट्रंप ने मार्च के मिडिल में अपनी जांच तब कराई थी जब वे कोरोना से संक्रमित पाए गए दो लोगों के संपर्क में आ गए थे।, हालांकि तब भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई थी। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 226,000 मामले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 5850 संक्रमितों की मौत हो गई है।

Seema Sharma

Advertising