79 साल के ट्रंप का 65 साल का दिल! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट ने उड़ाए सबके होश

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल जांच रिपोर्ट ने उनके आलोचकों को चौंका दिया है। व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में ट्रंप को "एक्सेप्शनल हेल्थ" (असाधारण स्वास्थ्य) में बताया गया है, जिसमें सबसे बड़ा खुलासा यह है कि उनकी cardiac age (हृदय की उम्र) उनकी वास्तविक उम्र से पूरे 14 साल कम है। इस चौंकाने वाले मूल्यांकन को व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने किया और प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने इसकी जानकारी मीडिया को दी।

79 वर्ष  की उम्र में दोबारा बने राष्ट्रपति-

79 वर्ष के डोनाल्ड ट्रंप जिन्होंने जनवरी में दोबारा व्हाइट हाउस की कमान संभाली थी। वे अमेरिकी इतिहास में पद संभालने वाले सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति बने थे। उनकी फिटनेस रिपोर्ट बताती है कि उनका शरीर और विशेष रूप से हृदय, उनकी उम्र की तुलना में कहीं अधिक युवा अवस्था में है।

डॉक्टर बारबाबेला ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया "ट्रंप की कार्डियोवैस्कुलर, पल्मोनरी, न्यूरोलॉजिकल और फिजिकल परफॉर्मेंस सभी बेहतरीन स्थिति में हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले राष्ट्रपति ने आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण, वार्षिक फ्लू वैक्सीन और अपडेटेड कोविड-19 बूस्टर टीकाकरण भी करवाया है।

PunjabKesari

14 साल छोटी है ट्रंप की 'हृदय की उम्र'

व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के अनुसार ECG में पाया गया कि ट्रंप की "कार्डियक एज" लगभग 14 वर्ष कम है। डॉक्टरों के मुताबिक यह हृदय की कार्यक्षमता और समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण संकेतक है। ट्रंप की यह विस्तृत मेडिकल जांच वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर (बेथेस्डा, मैरीलैंड) में हुई, जो पारंपरिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपतियों का प्रमुख मेडिकल सेंटर रहा है। यह विजिट उनके पिछले अप्रैल के विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण के छह महीने बाद की गई थी।

स्वास्थ्य को बनाया था चुनावी मुद्दा

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ट्रंप के राजनीतिक विरोधी और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी फिटनेस को लेकर उठे सवालों के बीच 2024 के चुनावी दौड़ से खुद को अलग कर लिया था। अप्रैल की पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रंप की लंबाई 6 फुट 3 इंच (190 सेंटीमीटर) और वजन 224 पाउंड (करीब 102 किलो) है, साथ ही उनका कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में है। ट्रंप ने बीते चुनाव अभियान में खुद को बाइडेन से अधिक फिट और ऊर्जावान बताकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। नियमित गोल्फ खेलने की उनकी आदत की भी डॉक्टरों ने सराहना की थी, जिसे वे अपनी फिटनेस का एक कारण मानते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News