US कैपिटल हिल इलाके में अफसर की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जताया दुख

Saturday, Apr 03, 2021 - 07:23 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी संसद के पास एक कार सवार चालक ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी जिसके बाद अस्पताल में भर्ती एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मामले पर दुख जताया है साथ ही पुलिसकर्मी की मृत्यु पर शोक जताते हुए व्हाइट हाउस के ध्वज को आधा झुकाने का आदेश जारी किया है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, 'मैं और पत्नी जिल दोनों इस बात से बहुत दुखी हैं कि इस घटना में ऑफिसर विलियम इवांस की मृत्यु हो गई।" उन्होंने कहा कि, "मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं। मैं जानता हूं कि अमेरिकी संसद में काम कर रहे सभी लोगों और सुरक्षाकर्मियों के लिए ये बेहद बुरा वक्त है। मैं पूरी तरह मामले में नजर बनाये हुए हूं और जांच की पल-पल खबर ले रहा हूं।"

राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना में पुलिसकर्मी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘ हमने एक साहसी पुलिस ऑफिसर को खोया है। उनका जाने का शोक मनाते हुए, मैं आदेश देता हूं कि व्हाइट हाउस के ध्वज को आधा झुकाया जाए।'

Pardeep

Advertising