अमेरिका ने बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार का किया ऐलान, चीन ने दी कार्रवाई की धमकी

Tuesday, Dec 07, 2021 - 10:46 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने चीन में मानव अधिकारों के हनन को देखते हुए बीजिंग में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उन्हें ‘‘हमारा पूरा समर्थन'' मिलेगा, लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘हम खेलों से जुड़े विभिन्न समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे।''

साकी ने संवाददाताओं से कहा, " चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को आम घटनाक्रम की तरह ही लेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये हमारी मौलिक प्रतिबद्धता है। हम चीन और उसके बाहर मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे। ''इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि  चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड को देखते हुए यह सही फैसला है। उनका कहना है कि चीन इन खेलों का प्रयोग मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनीतिक विरोधियों और मूल अल्पसंख्यकों के साथ खराब बर्ताव को ढकने के लिए कर रहा है ।

चीन ने इस ऐलान से पहले ही धमकी दी थी कि अगर अमेरिका शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करेगा तो वह भी ठोस जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो यह राजनीतिक तौर पर भड़काने वाली कार्रवाई होगी । उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि चीन किस तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा । झाओ ने डेली ब्रीफिंग में कहा, ''बिन बुलाए अमेरिकी राजनेता बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के तथाकथित राजनीतिक बहिष्कार की बात कर रहे हैं। यदि अमेरिका ऐसा करता है तो हम भी ठोस जवाबी कार्रवाई करेंगे ।''


 

Tanuja

Advertising