अमेरिका ने हथियार तस्करी करने वाला जहाज़ किया जब्त, ब्रिटेन ने अवैध मादक पदार्थ पकड़े

Monday, Jan 24, 2022 - 11:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी नौसेना ने रविवार को घोषणा की कि उसने पिछले साल यमन को हथियारों की तस्करी करते हुए पकड़े गए जहाज को जब्त कर लिया है। यह जहाज ओमान की खाड़ी में विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला उर्वरक ले जा रहा था।

 

वहीं, ब्रिटेन की नौसेना ने कहा कि उसने इसी जल क्षेत्र में 1,041 किलोग्राम अवैध मादक जब्त किया है। अमेरिकी नौसेना के मध्यपूर्व स्थित बेड़े ने कहा कि उसके निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कोल और गश्ती जहाजों ने मंगलवार को एक जहाज को रोका, जो ईरान से यमन की ओर जा रहा था।

 

इस दौरान अमेरिकी सेना को उसमें से 40 टन यूरिया उर्वरक मिला, जिसका उपयोग आईईडी बनाने के लिये किया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि पोत को पिछले साल सोमालिया के तट पर जब्त कर लिया गया था और इसमें से हजारों असॉल्ट राइफलों और रॉकेट लांचरों सहित अन्य हथियार मिले थे। अधिकारियों ने रविवार को यह खुलासा भी किया कि एक ब्रिटिश नौसेना के जहाज ने 15 जनवरी को ओमान की खाड़ी में एक नाव से लगभग 26 मिलियन डॉलर मूल्य के अवैध मादक पदार्थ जब्त किये हैं।

Tanuja

Advertising