जल्दी घर भेजने पर भड़की महिला कर्मचारी, चाकू लेकर लौटी और Boss की कर दी हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:17 PM (IST)

New York: मैकडॉनल्ड्स में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने अमेरिका को चौंका दिया है। मिशिगन के ग्रांड रैपिड्स इलाके में एक महिला कर्मचारी ने अपनी मैनेजर पर सरेआम चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।मृतक मैनेजर का नाम जेनिफर हैरिस (39)  था और हमलावर महिला की पहचान अफेनी मुहम्मद (26)  के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह पूरी घटना 12 जुलाई को हुई, जब अफेनी मुहम्मद को उसके खराब प्रदर्शन की वजह से जल्दी घर भेज दिया गया था घटना से एक दिन पहले ही अफेनी मुहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया था।

ये भी पढ़ेंः-ब्रह्मचर्य नियम तार-तार: यौन जाल में फंसे 9 भिक्षु बर्खास्त, बौद्ध मंदिरों में मचा हड़कंप
 

वीडियो में उसने अपनी मैनेजर जेनिफर हैरिस पर धमकाने और बार-बार जल्दी घर भेजने का आरोप लगाया था। उसने कहा था-“कल मुझे जल्दी घर भेजा गया, आज भी उसने भेज दिया। ये सब मजाक नहीं है, वो बहुत बदमाश है।”अफेनी ने वीडियो में मैनेजर को अपमानजनक शब्दों से भी नवाजा और कहा कि मैनेजर लोगों का अपमान करती है, गपशप करती है और कर्मचारियों को नीचा दिखाने की कोशिश करती है।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 12 जुलाई को फिर अफेनी और मैनेजर के बीच बहस हुई। बहस के बाद मैनेजर ने अफेनी को काम से वापस घर भेज दिया। इसके बाद अफेनी गुस्से में अपनी कार में गई और वहां से एक चाकू लेकर लौटी।

ये भी पढ़ेंः-मॉस्को के अंदर जाकर हमला करोगे तो हथियार दूंगा, ट्रंप के भड़काऊ बयान से रूस में हड़कंप

 

फिर वह सीधे मैकडॉनल्ड्स के अंदर गई और मैनेजर जेनिफर हैरिस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफेनी ने लगातार 15 बार चाकू मारा, जिससे जेनिफर की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी वारदात को ड्राइव-थ्रू से गुजर रहे एक ग्राहक ने देखा। उसने हमलावर को रोकने के लिए हवा में गोली भी चलाई, लेकिन अफेनी तब तक मैनेजर को मौत के घाट उतार चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अफेनी को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड के बाद ग्रांड रैपिड्स में उस आउटलेट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मैकडॉनल्ड्स प्रबंधन ने इसे बेहद दुखद बताया है और कहा कि वह मारे गए मैनेजर के परिवार के साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ेंः- ट्रंप का तगड़ा झटका: 10 राज्यों के 17   जज बिना कारण किए बर्खास्त
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News