पाक को बड़े झटके की तैयारी में ट्रंप

Wednesday, Oct 04, 2017 - 03:01 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  पाकिस्तान को एक बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं। अमरीकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमरीका पाकिस्तान के नॉन-नाटो (MNNA यानी मेजर नान नाटो एलाय) दर्जे को वापस लेने पर विचार कर सकता है।  मैटिस ने कहा कि अगर पाकिस्तान से कूटनीतिक वार्ता की एक और कोशिश फेल होती है तो ट्रंप कोई भी बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार हैं।

मेजर नॉन-नाटो सहयोगी (MNNA यानी मेजर नान नाटो एलाय) के दर्जे को रद्द करने को लेकर बिल पेश किया गया था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान आतंकवाक के खिलाफ प्रभावशाली ढंग से लड़ने में नाकामयाब रहा है। साल 2004 में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पाकिस्तान को मेजर नॉन नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया था, ताकि अलकायदा और तालिबान से अमरीका को मुकाबला करने में मदद मिल सके। अमरीका ने  एक बार फिर पाकिस्तान को सलाह दी गई है कि वे आतंकवाद को छोड़ कर भारत से दोस्ती कर ले। 
 

Advertising