पड़ोसी हो तो ऐसा: चिकन का टुकड़ा गले में फंसने पर शख्स ने बचाई बच्चे की जान, वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 01:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियोज वायरल होते ही रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बच्चे की जान बचाता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बच्चे के गले में चिकन का टुकड़ा फंस जाता है और वह सांस नहीं ले पा रहा होता है। शख्स चिकन के टुकड़े को निकाल कर बच्चे को बचा लेता है। अब हर कोई शख्स की तारीफ कर रहा है। 

PunjabKesari

यह मामला अमेरिका के इलिनोइस राज्य का है। एक छोटे बच्चे को "कॉर्नेलिया डी लांगे सिंड्रोम" नाम की दुर्लभ बीमारी है, जिसके कारण उसे खाना खाने में परेशानी होती है। अक्सर वह फीडिंग ट्यूब के जरिए खाना खाता है। एक दिन बच्चे के गले में चिकन का टुकड़ा फंस गया, जिससे वह सांस नहीं ले पा रहा था।

View this post on Instagram

A post shared by Good News Movement (@goodnews_movement)

इस परिस्थिति में बच्चे की मां बहुत परेशान हो गई और हॉस्पिटल जाने का समय नहीं था, क्योंकि अगर ऐसा अधिक समय तक होता, तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। इसलिए उसने मदद के लिए पड़ोसी के घर का रुख किया। पड़ोसी ने तुरंत बच्चे को उल्टा पकड़ा और उसकी पीठ पर थपकी दी। कुछ ही सेकंड में चिकन का टुकड़ा बाहर आ गया।

PunjabKesari

इस घटना के बाद बच्चे की मां को राहत मिली और उसने गहरी सांस ली। यह सब कुछ घर के बाहर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे अब तक 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News