बुजुर्ग ने बैंक लूटकर सड़क पर हवा में उड़ाए नोट, चिल्लाया- ''Merry Christmas''

Thursday, Dec 26, 2019 - 12:31 PM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका में क्रिसमस पर एक ऐसा वाक्या हुआ कि लोग दंग रह गए। यहां के कोलोराडो में एक बुजुर्ग ने बैंक लूटकर नोट सड़क पर हवा में उड़ा दिए। पुलिस ने बताया कि डकैती करने के बाद वह बैंक से बाहर निकला और पैसे सड़क पर हवा में उड़ाकर लोगों से उन्हें लेने के लिए कहने लगा। साथ ही चिल्लाकर राहगीरों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने लगा।

पुलिस ने डकैती करने वाले डेविड वेन ओलिवर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से हथियार नहीं मिला है। डेविड ने इस घटना को सोमवार को अंजाम दिया। बैंक में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह बैंक के अंदर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। उस वक्त बैंक में ज्यादा भीड़ नहीं थी। उसने कैशियर को पैसे देने को कहा। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने कितनी रकम लूटी।

सड़क के सामने चल रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक वह बैग से पैसे फेंकने लगा और जोर-जोर से मेरी क्रिसमस और कहने लगा क्रिसमिस का तोहफा ले लो। एक अफसर ने बताया कि राहगीरों ने स‌ड़क पर बिखरे पैसे बैंक को लौटा दिए, लेकिन हजारों डॉलर गायब होने की बात से इंकार नहीं कर सकते।

Tanuja

Advertising