फेसबुक पर लाइव होकर किया एेसा काम, उड़ाए होश

Friday, Dec 02, 2016 - 05:49 PM (IST)

आइलैंडः एक युवक ने फेसबुक पर लाइव रहकर एेसे कारनामे को अंजाम दिया जिसे सुनकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे। मामला अमरीका के रोड आइलैंड का है, जहां एक युवक ने खुद को फेसबुक पर लाइव करने के बाद  160 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई। रफ्तार के इस जुनून में वह गाड़ी पर  नियंत्रण खो बैठा और एक ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई हैं। 

राज्य पुलिस का कहना है कि पोटुकेट के रहने वाले 20 वर्षीय ओनेसी ओलियो रोजास ने राज्य के रूट 6 पर अपनी गाड़ी का निंयत्रण खो दिया। इस वीडियो को ओलियो रोजास ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है  जिसमें वह ट्रैफिक नियमों को धत्ता बताते हुए 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए दिख रहा है।

लिस ने बताया कि ओलियो रोजास ने हाईवे पर एक ट्रक को टक्कर मार दी और फिर तीन लेन पार करके एक बेरियर से जा भिड़ा। बचाव दल ने उसे उसकी क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रक ड्राईवर को कोई चोट नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Advertising