अमेरिकी मेल बम मामले के संदिग्ध पर लगे 30 अभियोग

Saturday, Nov 10, 2018 - 03:10 PM (IST)

 न्यूयार्कः अमेरिकी अभियोजकों ने न्यूयार्क में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों को पाइप बम भेजने के आरोपी पर ऐसे अभियोग लगाए हैं जिसमें उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। आरोपी सीजर सायोक जिस वैन में रहता था उसमें ट्रंप के समर्थन में और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति विरोध वाले स्टिकर लगे थे।

उसे 26 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था और उस पर सनशाइन स्टेट में 5 आरोपों में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपी को बाद में न्यूयार्क ले जाया गया और इस सप्ताह की शुरुआत में उसे मैनहट्टन की अदालत में पेश किया गया।  इसके बाद उस पर 30 अभियोग लगाए जाने की बात सामने आई।

सायोक पर अब 16 विस्फोटक उपकरण भेजने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं इससे पहले कानून लागू कराने वाले अधिकारियों ने कहा था कि सायोक ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 11 आलोचकों को 13 अलग-अलग विस्फोटक उपकरण भेजे थे।  इसके अलावा, उस पर प्रत्येक मेल बम के लिए जनसंहार के हथियार के इस्तेमाल के पांच-पांच आरोप भी लगाए गए हैं।
 

Tanuja

Advertising