अमरीका ने लगाया इसराईल की14 कंपनियों पर प्रतिबंध

Saturday, Jun 16, 2018 - 05:41 PM (IST)

वॉशिगटनः अमरीका के वित्त मंत्रालय ने मानवाधिकारों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते इसराईल के एक अरबपति कारोबारी से संबद्ध 14 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। समाचार एजैंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसराईली कारोबारी डैन गेर्टलर से संबद्ध 14 कंपनियों को दंडित किया गया है।

 

वित्त मंत्रालय का कहना है कि इन पर कांगों में खनन एवं तेल समझौतों में भ्रष्टाचार के आरोप हैं । इन प्रतिबंधों के तहत अमरीकी अधिकारक्षेत्र में आने वाली इन कंपनियों की सभी संपत्तियां फ्रीज हो जाएंगी और ये कंपनियां अमरीकी कंपनियों या किसी अमरीकी नागरिक से किसी तरह का कारोबार नहीं कर पाएंगे। अमरीकी वित्त मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में गेर्टलर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।

Tanuja

Advertising