हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार अमेरिकी वकील को मिली जमानत

Thursday, Jan 07, 2021 - 05:33 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः  हांगकांग में लोकतंत्र कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गिरफ्तार  मानवाधिकार मामलों के अमेरिकी वकील जॉन क्लेंसी को अदालत ने जमानत दे दी है। हांगकांग में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें जॉन क्लेंसी भी शामिल थे। पुलिस का मानना है कि इन सभी पर पिछले साल सरकार के कार्य में अवरोध पैदा करने और राज्य के खिलाफ काम करने का आरोप है। जॉन क्लेंसी यहां लॉ फर्म में काम करते हैं। ज्ञात हो कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में लोकतंत्र समर्थकों ने आंदोलन चलाया है।

 

सरकार के विरोध में पिछले साल भर यह आंदोलन चलता रहा। इस आंदोलन में क्लेंसी की सक्रिय भूमिका रही थी। लोकतंत्र समर्थकों के इस आंदोलन में राजनीतिक संगठन के वह कोषाध्यक्ष हैं। बता दें कि हांगकांग में चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून तोड़ने के जुर्म में 50 से अधिक लोकतांत्रिक समर्थकों को गिरफ्तार करना स्‍थानीय मीडिया के अनुसार नए कानून के तहत लोकतांत्रिक विपक्ष के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। डेमोक्रेटिक पार्टी के फेसबुक पेज के अनुसार, एशियाई वित्तीय केंद्र में गिरफ्तारियों में प्रसिद्ध लोकतांत्रिक हस्तियां और पूर्व कानूनविद् जेम्स टू, लाम चेउक-टिंग और लेस्टर शुम शामिल बताए गए थे।

 

 

Tanuja

Advertising