हांगकांग को लेकर अमेरिका ने चीन को दी मात, कर दिया ये बिल पास

Wednesday, Oct 16, 2019 - 02:16 PM (IST)

बीजिंगः हांगकांग मामले पर अमेरिका ने चीन को उसके घर में ही मात दे दी है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा मांगे गए एक विधेयक को मंगलवार को पारित कर दिया है। इसका मकसद चीन से नाराज प्रतिक्रिया को देखते हुए अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में नागरिक अधिकारों का बचाव करना है। यह निर्णय प्रदर्शनकारियों के लिए जहा राहत लाएगा वहीं हांगकांग और चीन सरकार के लिए बुरी खबर है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित 'हांगकांग मानवाधिकार और लोकतंत्र अधिनियम बिल अब सीनेट में जाएगा।  जहां से पारित होने के बाद यह कानून बन जाएगा। विधेयक को कांग्रेस में द्विदलीय समर्थन मिला जो दुर्लभ बात है। यह कानून हांगकांग-अमेरिका के विशेष व्यापारिक दर्जे को समाप्त कर देगा जब तक कि विदेश विभाग सालाना यह प्रमाणित नहीं कर देता कि शहर के अधिकारी मानवाधिकारों और कानून व्यवस्था का सम्मान कर रहे हैं।

मनीषा

 

1610 1300 वाशिंगटन

 

नननन

इस विधेयक में अमेरिकी राष्ट्रपति को उन लोगों की पहचान करने और उन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार देने का प्रावधान किया गया है जो हांगकांग में स्वायत्तता और मानवाधिकारों के गंभीर हनन के लिए जिम्मेदार हैं। चीन ने इस विधेयक के पारित होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। सीनेट के बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस बिल पर हस्‍तक्षार होंगे। अगर यह बिल सीनेट पास हुआ तो चीन को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसमें कई तरह के प्रतिबंध भी शामिल है। हांगकांग मामले में अमेरिका ने प्रतिन‍िधि सभा में विधेक को पास करके उसने यह संकेत दे दिया है कि वहां हो रहे मानवाधिकार उल्‍लंघन के मामले को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जाहिर है कि चीन इसे अपने आतंरिक मामले में अमेरिकी हस्‍तक्षेप मान सकता है। लेकिन यह तय है कि इस मामले में दोनों देशों के बीच तकरार होना तय है। उधर, इस मामले पर भड़के चीन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता गेंग शुआंग ने कहा है कि हांगकांग में मानवाधिकार या लोकतंत्र कोई मुद्दा नहीं है। हांगकांग की सबसे बड़ी समस्‍या कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखना है। हांगकांग सरकार के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है। हांगकांग में हिंसा रोकना बड़ी समस्‍या है। चीन ने अमेरिका को सख्‍त लहजे में चेतावनी दी है कि अमेरिका के इस बील को चीन सख्‍त ऐतराज करता है और इसका माकूल जबाव दिया जाएगा। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्‍यों ने कहा कि हम चीनी राष्‍ट्रपति और हांगकांग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी कैरी लैम से आग्रह कर रहे हैं कि वे ईमानदारी से लोगों के अधिकारों का सम्‍मान करें। वह प्रदर्शनकारियों को दिए गए अपने वादों को निभाए। प्रतिनिधि में रिपब्लिकन नेता ने कहा कि क्रिस स्मिथ ने कहा कि हांगकांग में नागरिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए।

Tanuja

Advertising