रेस्तरां में प्लास्टिक बैन लगाने वाला अमेरिका का पहला राज्य बनेगा हवाई

Tuesday, Mar 19, 2019 - 04:39 PM (IST)

होनोलुः रेस्तरां में  प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने वाला हवाई  अमेरिका का पहला राज्य बनेगा। इस पहल का उद्देश्य समुद्र को प्रदूषित करने वाले कचरे को कम करना है। देश के दर्जनों शहरों ने प्लास्टिक फोम कंटेनरों पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन हवाई पूरे देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य बनेगा।



इस उदारवादी राज्य का पर्यावरण के क्षेत्र में पहल करने का इतिहास रहा है। यह राज्य अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल और कोरल को नुकसान पहुंचाने वाले सनस्क्रीन के अवयवों पर पाबंदी लगा चुका है।हवाई राज्य की नई पहल के तहत, फास्ट फूड और फुल र्सिवस रेस्तरां में प्लास्टिक ड्रिंक बोतल, बर्तन, बैग और स्ट्रॉ बांटने और इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी।    

Tanuja

Advertising