किम और मून के बीच वार्ता के सकारात्मक परिणाम की उम्मीद: अमेरिका

Friday, Apr 27, 2018 - 12:55 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका ने उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच होने जा रही शिखर वार्ता के परिणाम सकारात्मक और शांति तथा समृद्धि हासिल करने के लक्ष्य में मददगार साबित होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि हमें आशा है कि इस बातचीत से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और समृद्धि युक्त भविष्य की ओर आगे बढऩे का रास्ता खुलेगा। बयान के अनुसार अमेरिका अपने करीबी सहयोगी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की सराहना करता है और आगामी सप्ताह में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच तय मुलाकात की तैयारियों पर गहन बातचीत को लेकर उत्सुक है।

किम जोंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति स कीे मुलाकात 
बता दें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आज पहली बार सीमा पार कर दक्षिण कोरिया में प्रवेश किया जहां राष्ट्रपति मून जे-इन ने उनका स्वागत किया।  कोरिया युद्ध के करीब 65 वर्ष बाद दक्षिण कोरिया की भूमि पर कदम रखने वाले किम पहले उत्तर कोरियाई शासक हैं। शिखर सम्मेलन के लिए पनमुंजम के युद्धविराम संधि के अधीन आने वाले गांव के दक्षिणी किनारे पर स्थित ‘ पीस हाउस बिल्डिंग ’ में दाखिल होने से पहले किम के आमंत्रण पर दोनों नेता एक साथ उत्तर कोरिया में दाखिल हुए। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच यह ऐतिहासिक शिखर वार्ता होने जा रही है जिसमें उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। 


 

vasudha

Advertising