अमेरिका के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

Tuesday, Jun 16, 2020 - 05:29 AM (IST)

वाशिंगटनः दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख 36 हजार 799 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख 54 हजार 599 हो गया है। अब तक 41 लाख 55 हजार 506 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना मरीजों के आपात इलाज के लिए मलेरिया की दवा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी है। एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन असर करें, यह संभव नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ स्टडीज के आधार पर इन दोनों दवाओं का कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने की पुरजोर वकालत की थी। हालांकि, इन स्टडीज का दायरा बेहद कम था और यह बेहतर तरह से नियंत्रित भी नहीं की गई थीं। 

Pardeep

Advertising