इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में 25 की मौत, 51 घायल

Monday, Dec 30, 2019 - 09:52 AM (IST)

बगदाद: हशद-अल-शाबी नाम से प्रसिद्ध इराक की ‘ पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज' ने सोमवार को कहा कि इराक में कटाईब हिजबुल्ला के ठिकानों पर किए गए अमेरिका के ड्रोन हमले में 25 लोगों की हो गयी तथा 51 अन्य लोग घायल हुए हैं। हशद-अल-शाबी ने कहा, ‘‘35वीं तथा 36वीं बटालियन पर किए गए बर्बर हमले के  दर्जनों लोगों की जान चली गई हैं। इससे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी सैनिकों ने इराक तथा सीरिया में कटाईब हिजबुल्ला के पांच ठिकानों पर हमला किया है।

 

इराक ने मेरिकी सैन्य अड्डे पर दागे चार रॉकेट
 उधर,  इराक की राजधानी बगदाद के समीप अमेरिकी सैन्य अड्डे पर चार रॉकेट हमले किए गए हैं। इराक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर अल-ताजी में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रविवार की शाम ये हमले किए गए। अमेरिकी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने इराक और सीरिया में काताइब हिजबुल्ला के पांच ठिकानों पर हमला किया था और कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया गया। हमले में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।  

Tanuja

Advertising