परमाणु परीक्षण और रॉकेट प्रक्षेपण के बाद अमरीका ने दक्षिण कोरिया में तैनात कीं पेट्रियट मिसाइलें

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 02:41 PM (IST)

सोल:उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण के जवाब में अमरीका ने दक्षिण कोरिया में एक अतिरिक्त पेट्रियट मिसाइल श्रंखला अस्थाई तौर पर तैनात की है । यह घोषणा एक एेसे समय पर की गई है, जब सोल और वाशिंगटन अगले सप्ताह वार्ता शुरू करने की तैयारी में हैं । ये वार्ताएं दक्षिण कोरिया में टीएचएएडी नामक एक ज्यादा आधुनिक अमरीकी मिसाइल रक्षा तंत्र लगाने के बारे में होनी हैं ।

दक्षिण कोरिया में अमरीकी सैन्य कमान का कहना है कि टेक्सास के फोर्ट ब्लिस स्थित वायु रक्षा बैटरी इकाई सोल के पास आेसान एयर वायु ठिकाने पर अन्य अमरीकी बलों के साथ मिलकर पेट्रियट प्रणाली के इस्तेमाल करते हुए बैलिस्टिक मिसाइल प्रशिक्षण करता रहा है । 8वीं सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट थॉमस वैंडल का कहना है, ‘‘इस तरह के अभ्यास यह सुनिश्चित करते हैं कि हम उत्तर कोरिया की आेर से होने वाले हमले से रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News