अमरीका आने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Thursday, Jun 29, 2017 - 11:32 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अमरीका आने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाने की मांग की है अथवा विमानों पर पूर्ण इलेक्ट्रानिक प्रतिबंध लगाया जा सकता है।  


पश्चिम एशिया और अफ्रीका के दस हवाईअड्डों से आने वाले विमानों में यह रोक पहले से लागू हैं। आंतरिक सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कल नए सुरक्षा नियम जारी होने की घोषणा की। विमान सुरक्षा के नए नियम चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएंगे और इसमें यात्रियों का पुन:निरीक्षण करना, विस्फोटक का पता लगाना और विमान के अंदर के खतरे को दूर करना शामिल है। 


केली ने न्यू अमरीकन सिक्योरटी सेंटर में अपने भाषण के दौरान कहा, सुरक्षा मेरी पहली चिंता है और हमारे दुश्मन नए तरीके अपनाते हैं और हमें भी नए तरीके अपनाने होगें। केली ने कहा कि यह बदलाव दिखने और नहीं दिखने वाले हैं और आगामी सप्ताहों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे।  

Advertising