अमरीका ने टाला पाक राजनयिकों के आवागमन पर पाबंदी का फैसला

Tuesday, May 01, 2018 - 11:25 AM (IST)

 इस्लामाबादः अमरीकाऔर पाकिस्तान  अपने रिश्तों में आई दरार व तनाव को कम करने का प्रयास कर रहे है। इसी प्रयास के चलते अमरीका ने उसके देश में पाकिस्तानी राजनयिकों के आवागमन पर पाबंदी के अपने फैसले को टाल दिया है ।  मीडिया में आई एक खबर में दी गई। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि अमेरिका ने उसके राजनयिकों पर नई पाबंदियां लगाने की योजना बनाई है।

वॉशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास को भेजी गई अधिसूचना के अनुसार, अमरीकी राजधानी में और अन्य शहरों में वाणिज्य दूतावासों में मौजूद पाकिस्तानी राजनयिकों पर पूर्व अनुमति के बिना उनके तैनाती स्थलों से 40 किलोमीटर से अधिक दूरी पर यात्रा करने पर पाबंदी रहेगी। 

इससे पहले मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि अगर 'कुछ खास मुद्दों' को सुलझाया नहीं गया तो प्रस्तावित पाबंदियां एक मई से अमल में आ सकती हैं। 'डॉन' ने खबर दी कि आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि फैसले को फिलहाल मई के मध्य तक टाल दिया गया है क्योंकि दोनों पक्ष मतभेद दूर करने के लिए प्रयास में जुटे हैं। 

Tanuja

Advertising