अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अचानक पहुंचे बगदाद
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 06:29 PM (IST)

बगदादः अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अमेरिका के अगुवाई में हुए हमले की 20 वीं बरसी से महज कुछ दिन पहले बिना किसी घोषणा के इराक की राजधानी बगदाद पहुंचे। इसी हमले के तहत सद्दाम हुसैन को इराक की सत्ता से बेदखल किया गया था। बगदाद पहुंचने पर ऑस्टिन की इराक में अमेरिकी कमांडर मेजर जनरल मैथ्यू मैक फारलेन ने स्वागत किया। संभावना है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री इराक की इस यात्रा के दौरान शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इराक में सैंकड़ों अमेरिकी सैनिक हैं जो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ग्रुप के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं। वर्ष 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद इराक अमेरिका और ईरान के बीच टकराव का बिंदु रहा है । ईरान ने पिछले 20 सालों में इराक में अपना प्रभाव काफी बढ़ा लिया है। वर्ष 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में जो हमला किया गया था, उसी के फलस्वरूप तानाशाह सद्दाम को सत्ता से बेदखल किया गया था। वर्ष 2017 में हार जाने के बाद भी इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी इराक एवं पड़ोसी देश सीरिया में हमले कर रहे हैं।