अमेरिका के रक्षा मंत्री ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:07 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चीन से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए रक्षा विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये दिशा-निर्देश रक्षा विभाग के चीन कार्य बल की अंतिम सिफारिशों पर आधारित हैं। इनमें से कुछ कदमों को गोपनीय श्रेणी में रखा जाएगा। 

पेंटागन ने कहा कि दिशा-निर्देशों में अमेरिका के सहयोगियों और साझेदारों के बीच, खासकर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। ऑस्टिन ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘‘यह समय अब आगे बढ़ने का है।'' अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने गत फरवरी में रक्षा विभाग के अंतर्गत चीन कार्य बल के गठन की घोषणा की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News