अमेरिकी रक्षा मंत्री ने रूस-चीन के साथ सुरक्षा चिंताओं को लेकर नार्वे से की चर्चा

Tuesday, Jul 14, 2020 - 02:14 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और नार्वे के रक्षा मंत्री फ्रैंक बाक्के-जेनसेन ने टेलीफोन पर हाई नार्थ क्षेत्र सहित रूस और चीन से संबंधित सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा की।

 

रक्षा विभाग ने सोमवार यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने रूस, चीन और हाई नार्थ की स्थिति सहित आपसी सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा एस्पर और बाक्के-जेनसेन ने नाटो की जिम्मेदारी साझा करने को लेकर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने द्वीपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर भी बातचीत की। 

Tanuja

Advertising