अमरीकी रक्षा विधेयक में पाकिस्तान के लिए 90 करोड़ डालर की सहायता का वादा

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 06:01 PM (IST)

इस्लामाबाद:अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान केे लिए 90 करोड़ डालर की आर्थिक एवं अन्य सहायता के वादे से संबंधित एक रक्षा विधेयक को पारित किया है जिसका एक बड़ा हिस्सा पेंटागन के इस प्रमाण पत्र पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान दुर्दांत हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ स्पष्ट कदम उठा रहा है।

अमरीकी नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट 2017 को कल प्रतिनिधि सभा ने पारित किया।उसमें कुल भुगतान के लिए1.1अरब डालर है जिसमें से 90 करोड़ डालर पाकिस्तान के वास्ते है।उसमें पाकिस्तान को भुगतान के संबंध में कांग्रेस की अधिसूचना एवं प्रमाणपत्र की आवश्यकता का प्रावधान है।विधेयक कहता है कि पाकिस्तान के कुछ भुगतान को तब तक राष्ट्रीय सुरक्षा छूट नहीं मिलेगी जबतक अमरीकी रक्षा विभाग हक्कानी नेटवर्क के संदर्भ में पाकिस्तान की गतिविधियों के संबंध में स्पष्ट प्रमाणन न करे।

डॉन अखबर के अनुसार विधेयक में 45 करोड़ डालर के लिए प्रमाणन की शर्त है।इस साल यह धनराशि 30 करोड़ डालर थी जिसे अमरीका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में प्रमाणन करने से इंकार करने पर जारी नहीं किया गया।इस विधेयक पर अगले हफ्ते सीनेट में मतदान होगा।चूंकि इस पर आम सहमति है,एेसे में उसका विरोध होने की गुंजाइश कम है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News