अमेरिका में हजारों यात्रियों की तस्वीरें व डाटा चोरी

Tuesday, Jun 11, 2019 - 04:35 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के आव्रजन विभाग के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार कंपनी  के पास से  सीमा पार करने वाले हजारों यात्रियों की तस्वीरें चोरी कर ली गई हैं। इसकी सूचना अमेरिकी मीडिया में सोमवार को आई।



अमेरिकी अखबार ' द न्यूयॉर्क टाइम्स ' के मुताबिक , इन तस्वीरों को अमेरिकी सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) विभाग के लिए काम करने वाली एक कंपनी के नेटवर्क से चोरी किया गया है। अखबार ने कहा कि जिन आंकड़ों की चोरी हुई है , उनमें पिछले छह हफ्तों के दौरान सीमापार करने वाले कार चालकों की तस्वीरें और गाड़ियों के लाइसेंस प्लेट से जुड़े आंकड़े शामिल हैं।

खबर के मुताबिक , एक अधिकारी ने कहा कि 1,00,000 लोगों के तस्वीरें चोरी होने की आशंका है। सीबीपी ने बयान में कहा , " अभी तक इंटरनेट या डार्क नेट पर ये तस्वीरें आई नहीं है। " एजेंसी ने ठेकेदार कंपनी का नाम नहीं बताया है लेकिन अखबार का कहना कंपनी की पहचान परसेपटिक्स नाम की इकाई के रूप में की है। यह ‘ लाइसेंस प्लेट रीडर' बनाती है।

Tanuja

Advertising